Last Updated: Monday, July 30, 2012, 16:34

शिलांग: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी.ए. संगमा ने राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद अब अगले महीने नई पार्टी बनाने की योजना बनाई है। यह जानकारी उनके एक सहयोगी ने सोमवार को दी।
संगमा के एक विश्वासपात्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त बताया कि अगस्त में किसी समय नई राजनीतिक पार्टी, नेशनल इंडीजिनस पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (एनआईपीपीआई) अस्तित्व में आ जाएगी। राष्ट्रपति चुनाव में पराजय के बाद संगमा अपने को चौराहे पर खड़ा पाते हैं।
जिस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को उन्होंने शरद पवार और तारिक अनवर के साथ कांग्रेस से अलग होने के बाद 1999 में बनाया था, उसी पार्टी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में उनका समर्थन करने से इंकार कर दिया। इसके कारण उन्होंने 20 जून को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया था।
संगमा के करीबी सूत्रों के अनुसार, नई पार्टी के अधिकांश सदस्य राकांपा से होंगे, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनका समर्थन किया था।
मेघालय में राकांपा के 13 विधायकों ने पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाकर राष्ट्रपति चुनाव में संगमा को वोट दिया था। राकांपा ने प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 16:34