अगस्ता घोटाले के जांच अधिकारी अरुण कुमार का निधन

अगस्ता घोटाले के जांच अधिकारी अरुण कुमार का निधन

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में तैनात अरूण कुमार बल का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले को देख रहे मुख्य अधिकारियों में से एक अरूण को दिल का दौरा उस समय पड़ा जब वे सुबह की सैर पर गए थे। वे 52 वर्ष के थे। उन्होंने कहा कि उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

1986 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी बल संयुक्त सचिव और अधिग्रहण प्रबंधक (वायु) का महत्वपूर्ण प्रभार संभाल रहे थे। अधिग्रहण प्रबंधक (वायु) के रूप में वे वायुसेना की सभी अधिग्रहण परियोजनाओं की देखरेख करते थे। अधिकारी के परिवार में उनके बाद उनकी पत्नी, बेटा और एक बेटी है। बेटा वेल्लूर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 15:13

comments powered by Disqus