अग्निवेश ने मांगा लोकपाल में आरक्षण - Zee News हिंदी

अग्निवेश ने मांगा लोकपाल में आरक्षण

नई दिल्ली : समाजसेवी स्वामी अग्निवेश ने टीम अन्ना के कथित भ्रष्टाचार की तुरंत जांच कराने और लोकपाल में आरक्षण का प्रावधान करने की मांग आज सरकार से की। अग्निवेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘टीम अन्ना भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रही है लेकिन सदस्य किरण बेदी आदि के खिलाफ ही भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हें।’

 

अग्निवेश ने आरोप लगाया कि मुंबई की वेदांता फाउण्डेशन के साथ किरण के ट्रस्ट इंडिया विजन फाउण्डेशन ने इकरारनामा किया है कि किरण को 30 प्रतिशत राशि दान के रूप में दी जाएगी। दान के लिए कभी इकरारनामा नहीं किया जाता लेकिन यहां पर किया गया है। उनके अनुसार वेदांता को तमाम सरकारी विभागों में कंप्यूटर लगाने का 20 हजार रुपए और इसमें से किरण की संस्था को छह हजार मिलते हैं।

 

अग्निवेश ने कहा कि लोकपाल में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। अग्निवेश के साथ मौजूद अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के अध्यक्ष उदित राज ने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर कल जंतर मंतर पर वह भी धरने पर बैठेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 21:42

comments powered by Disqus