अतिरिक्त अड्डों के निर्माण पर ध्यान दे नौसेना: एंटनी

अतिरिक्त अड्डों के निर्माण पर ध्यान दे नौसेना: एंटनी

अतिरिक्त अड्डों के निर्माण पर ध्यान दे नौसेना: एंटनीनई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने आज यहां कहा कि नौसेना ‘‘अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप एवं अन्य छोटे द्वीपों पर अतिरिक्त अड्डे एवं नौसैनिक वायुकमान का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित करे ।’’ एंटनी ने नौसेना के कमांडर सम्मेलन में हिंद महासागर में चीनी नौसेना के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए यह बयान दिया।

हाल में भारतीय नेटवर्क पर साइबर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह का सुरक्षा वातावरण हमारे पड़ोस में है उसे देखते हुए देश के साथ ही हमारे अड्डों, डॉकयार्ड, पोत, पनडुब्बियों और विमानों की सुरक्षा की अनदेखी किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती ।’’ एंटनी ने नौसेना एवं तटरक्षक बल के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि तटीय सुरक्षा योजना के तहत दूसरे चरण को समय पर लागू करना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय कमान नियंत्रण, संचार एवं खुफिया नेटवर्क परियोजना को इस वर्ष के अंत तक लागू किया जाना है । नौसेना एवं तटरक्षक बल के ऑपरेशन रूम के बीच इस जुड़ाव से तटीय सुरक्षा अभियान को मजबूती मिलेगी ।’’ अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोकने और भारतीय जल क्षेत्र में खतरे को नहीं फैलने देने के लिए मंत्री ने नौसेना की सराहना की ।

रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण के लिए भी उन्होंने नौसेना के प्रयासों की सराहना की और कहा, ‘‘नौसेना के 48 प्लेटफॉर्म में से 46 का निर्माण फिलहाल भारत में चल रहा है ।’’ रक्षा मंत्री ने बल को आश्वस्त किया कि कभी भी धन की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 21:07

comments powered by Disqus