अन्ना के अनशन का दूसरा दिन, सरकार सख्त

अन्ना के अनशन का दूसरा दिन, सरकार सख्त

अन्ना के अनशन का दूसरा दिन, सरकार सख्त ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अन्ना हजारे के अनशन का आज दूसरा दिन है। लेकिन सरकार का रुख इस बार सख्त है और वह टीम अन्ना की बातों को तव्वजों देने के मूड में नहीं दिखती।

पिछले चार दिन से टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठे हैं। मजबूत लोकपाल और कैबिनेट के 14 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जांच की मांग को लेकर अन्ना हजारे ने सरकार को चार दिन का वक्त दिया था।

अल्टीमेटम खत्म होने के बाद खुद अन्ना हजारे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अन्ना हजारे ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। अन्ना ने कहा कि उनकी लड़ाई मरते दम तक जारी रहेगी।


अन्ना के अनशन पर बैठते ही डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया। उनके ब्लड प्रेशर, पल्स रेट और वजन की जांच हुई है। रविवार को अन्ना के अनशन पर बैठते ही जंतर मंतर पर समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

अन्ना हजारे ने कहा है कि लोग देश के लिए एक हफ्ते का वक्त का वक्त निकाले।

First Published: Monday, July 30, 2012, 11:20

comments powered by Disqus