Last Updated: Friday, August 26, 2011, 10:27

अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल के आग्रह पर चेन्नई में अनशन कर रहे 18 लोगों ने शुक्रवार सुबह अपना अनशन समाप्त कर दिया.
प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर अन्ना नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 अगस्त से ही अनशन पर हैं.
स्वयंसेवी संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन की सदस्य भावना उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल की सलाह पर लोगों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया.
केजरीवाल ने उनकी गिरती सेहत को ध्यान में रखते हुए अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया था.
गौरतलब है कि चेन्नई में 40 लोग अनशन पर बैठे थे लेकिन उनमें से कई लोगों ने गिरते स्वास्थ्य की वजह से अपना अनशन समाप्त कर दिया.
First Published: Friday, August 26, 2011, 15:57