'अन्ना को अनशन नहीं करना चाहिए' - Zee News हिंदी

'अन्ना को अनशन नहीं करना चाहिए'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

रालेगण सिद्धि : सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ गांधीवादी अन्ना हजारे के सहयोगी सुरेश पठारे ने कहा है कि अन्ना को अनशन नहीं करना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में सोमवार को कहा कहा कि अन्ना के अनशन का कार्यक्रम उनकी सेहत के मुताबिक ही तय होना चाहिए।  सुरेश पठारे ने कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है कि अन्ना अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए अनशन नहीं करें।
इस बीच अन्ना को डॉक्टरों ने सफर नहीं करने की सलाह दी है।  डॉक्टरों ने अन्ना को सड़क यात्रा न करने की सलाह भी दी है । सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों की सलाह है कि अन्ना हवाई यात्रा के जरिए मुंबई जाएं। अन्ना हजारे को अभी भी सर्दी और जुकाम की शिकायत है। इस बीच अन्ना को सोमवार को ही रालेगण सिद्धि से मुंबई पहुंचना है।

 

गौरतलब है कि मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में अन्ना हजारे 27-29 दिसंबर तक मजबूत लोकपाल बिल के समर्थन में अनशन पर बैठने वाले हैं।

 

27 दिसंबर से लोकपाल के मुद्दे पर तीन दिन का संसद सत्र भी शुरू हो रहा है। 29 दिसंबर तक लोकपाल बिल पास हो जाएगा लेकिन अन्ना पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो मजबूत लोकपाल बिल चाहते हैं। कमजोर लोकपाल का विरोध करने के लिए अनशन के बाद अन्ना तीन दिन का जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे।

First Published: Monday, December 26, 2011, 13:46

comments powered by Disqus