अन्ना हजारे का मौन व्रत जारी रहेगा - Zee News हिंदी

अन्ना हजारे का मौन व्रत जारी रहेगा

रालेगणसिद्धि : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरुवार को स्वास्थ्य कारणों से अपना मौन व्रत जारी रखने का फैसला किया जबकि उनकी टीम अपने आस पास चल रहे विवादों पर चर्चा करने के लिये शनिवार को बैठक करने जा रही है।

 

हजारे, टीम की राजधानी दिल्ली में होने जा रही कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। हजारे ने अपने ब्लॉग में गुरुवार को  कहा कि मेरा स्वास्थ्य अब भी मुझे मौन व्रत तोड़ने की अनुमति नहीं दे रहा है । मेरे पैरों में अभी भी कुछ सूजन है और घुटना मुझे काफी परेशान कर रहा है। मौन व्रत मेरे शरीर को अंदर और बाहर से ठीक करने में मदद करता है।

 

उन्होंने लिखा, ‘लोगों के साथ मौखिक बातचीत करना मेरे लिये काफी श्रमसाध्य है और यह मुझे काफी कमजोर बनाता है । मैंने अपनी शारीरिक स्थिति को देखते हुए फैसला किया है कि मौनव्रत जारी रहेगा।’

 

74 वर्षीय गांधीवादी अन्ना हजारे ने 16 अक्तूबर से यहां अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में आत्मशांति के लिये मौनव्रत धारण किया हुआ है। हजारे ने अपना निवास पद्मावती मंदिर से इसी गांव के पुराने यादवबाबा मंदिर परिसर में स्थानांतरित कर लिया है।

 

हजारे का यह फैसला विवादों में फंसी टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक के दो दिन पहले आया है। इस बैठक में टीम अन्ना को लेकर चल रहे विवादों पर चर्चा की जायेगी। टीम अन्ना के सूत्रों ने बताया कि हजारे इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम अन्ना के खिलाफ ताजा विवाद किरण बेदी को लेकर है जिन पर अपने यात्रा बिल को बढ़ाकर लेने का आरोप है।

 

इससे पहले टीम अन्ना के सदस्यों अरविंद केजरीवाल पर वित्तीय कदाचार का आरोप लग चुका है वहीं प्रशांत भूषण कश्मीर पर दिये अपने बयान को लेकर विवादों में आ गये थे । इसके अलावा कोर कमेटी के दो सदस्यों पी वी राजगोपाल और रजिंदर सिंह ने इससे इस्तीफा दे दिया था।  (एजेंसी)

First Published: Friday, October 28, 2011, 10:17

comments powered by Disqus