अन्ना हजारे पर बरसे बाल ठाकरे - Zee News हिंदी

अन्ना हजारे पर बरसे बाल ठाकरे

मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मंगलवार कहा कि वह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से तब तक नहीं मिल पाएंगे जब तक कि वह अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और किरण बेदी जैसे सहयोगियों से घिरे रहते हैं।

 

ठाकरे ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘जब तक केजरीवाल, सिसौदिया और किरण बेदी टीम अन्ना के हिस्सा हैं, मैं अन्ना से मुलाकात की नहीं सोच सकता हूं।’ पिछले सप्ताह ठाकरे ने हजारे से मिलने से मना कर दिया था, जहां उन्होंने राज्य में मजबूत लोकायुक्त के लिए विभिन्न नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 08:31

comments powered by Disqus