Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 12:40
मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि अन्ना की मानसिक शांति को कांग्रेस की ‘चांडाल चौकड़ी’ ने नहीं बल्कि उनके अपने ही लोगों ने खत्म कर दिया है।
अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के आज के संपादकीय में ठाकरे ने कहा कि मैं इस मुद्दे में नहीं पड़ना चाहता कि यह ‘चांडाल चौकड़ी’ कौन है और उन्होंने किस तरह की साजिश की है। यह मेरी तमन्ना है कि ‘मौन व्रत’ कर रहे अन्ना को मानसिक शांति मिलनी चाहिए। अन्ना ने अपने नए ब्लॉग में मौन व्रत के जारी रहने की घोषणा की है जिसके बाद शिव सेना प्रमुख की यह टिपपणी आई।
ठाकरे ने कहा कि अन्ना ‘चांडाल चौकड़ी’ पर उंगली इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि उनकी ‘सामानांतर सरकार’ के सदस्यों के कारनामों का खुलासा हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना के पूर्व सदस्य स्वामी अग्निवेश ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की ओर से अपने एनजीओं में की जा रही वित्तीय कारगुजारियों के बारे में बताया है।
शिवसेना सुप्रीमो ने कहा कि अन्ना और केजरीवाल बेदी के समर्थन में आए हैं। उन्होंने आश्चर्य जताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान और जन लोकपाल के लिए आंदोलन में ऐसे कृत्य कैसे फिट बैठेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 21:43