अन्‍ना ने लोकपाल पर ममता से मांगी मदद - Zee News हिंदी

अन्‍ना ने लोकपाल पर ममता से मांगी मदद

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : अन्ना हजारे ने अलग से सिटीजन चार्टर लाने के सरकार के प्रस्ताव में आज यह कहते हुए खोट निकाला कि यह संसद की ओर से उन्हें दिए गए आश्वासन के खिलाफ है।
अन्ना ने इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से अनुरोध किया कि वह लोकपाल के मुद्दे पर संप्रग सरकार पर वैसे ही दबाव बनाएं जैसा कि उन्होंने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर बनाया था।

 

अन्ना ने बैठक से पहले कहा, ‘लोकपाल पर चर्चा करने के लिए कल कैबिनेट की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान कैबिनेट ने सिटीजन चार्टर को अलग कानून बनाने पर चर्चा की जिसके बारे में मेरा मानना है कि पूरी तरह से गलत है। क्योंकि जब मैं रामलीला मैदान में अनशन कर रहा था तब प्रधानमंत्री ने मुझे पत्र लिखकर यह आश्वासन देते हुए अनशन समाप्त करने को कहा था कि तीन महत्वपूर्ण बिंदु सिटीजन चार्टर, निचली नौकरशाही और राज्य लोकायुक्त विधेयक का हिस्सा होंगे और संसद ने इससे सहमति जताई थी।’

 

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संसद की ओर से फैसला लेने के बाद अलग कानून बनाने का निर्णय सही नहीं है। इसका मतलब है कि संसद पर भरोसा नहीं किया गया था। वह संसद थी जिसने प्रस्ताव के लिए समर्थन दिया था और उनका कहना है कि अन्ना का संसद में विश्वास नहीं है। ये वे हैं जो संसद पर विश्वास नहीं करते। अन्ना ने ममता बनर्जी से अनुरोध किया लोकपाल के लिए अच्छी चीजों का समर्थन करें ताकि भ्रष्टाचार को कुछ सीमा तक मिटाया जा सके क्योंकि एफडीआई पर उनके निर्णय ने कई छोटे व्यापारियों को बचाया।

 

इस बीच सरकार की तरफ से भी इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि 19 दिसंबर को एक बार फिर लोकपाल बिल कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाएगा और अगले दिन यानी 20 दिसंबर को उस पर लोकसभा में चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप सी के कर्मचारियों को लोकपाल के तहत किया जा सकता है। प्रधानमंत्री को भी कुछ शर्तों के साथ लोकपाल के दायरे में लाने की बात कही जा रही है।

 

सीबीआई को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। ऐसे में टीम अन्ना का क्या रुख होगा, यह टीम अन्ना की कोर कमेटी में तय होगा। मालूम हो कि अन्ना हजारे घोषणा कर चुके हैं कि अगर संसद के इसी सत्र में लोकपाल बिल पास नहीं हुआ, तो उनकी टीम पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे।

First Published: Thursday, December 15, 2011, 09:08

comments powered by Disqus