अफजल को फांसी : कश्मीर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू

अफजल को फांसी : कश्मीर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू

अफजल को फांसी : कश्मीर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू श्रीनगर : संसद भवन पर हमले के मामले में दोषी ठहराये गए मोहम्मद अफजल गुरु को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दिये जाने के बाद आज दूसरे दिन भी कश्मीर में कर्फ्यू जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घाटी में आज सुबह लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध सख्त कर दिया गया क्योंकि कल कर्फ्यू के कई उल्लंघन हुए थे।

गुरु को कल फांसी के फंदे से लटकाये जाने के बाद समूची घाटी में प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच संघर्ष में 23 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 36 लोग घायल हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रखने के लिए घाटी के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ कर्मी की भारी संख्या में तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि कल जिन स्थानों पर प्रदर्शन हुए थे वहां सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि घाटी में आज हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है। एहतियाती कदम के तहत आज दूसरे दिन भी मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही तथा समाचार चैनलों का प्रसारण भी केबल टीवी ऑपरेटर नहीं कर रहे हैं। वहीं, कर्फ्यू के चलते आज दुकानों तक अखबार नहीं पहुंच पाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 11:24

comments powered by Disqus