परिवार का दावा, अफजल गुरु की फांसी के बारे में नहीं दी गई जानकारी, Govt didn’t inform about Afzal Guru’s hanging: Family

अफजल गुरु की फांसी के बारे में नहीं दी गई जानकारी: परिवार

अफजल गुरु की फांसी के बारे में नहीं दी गई जानकारी: परिवार ज़ी न्यूज ब्यूरो

श्रीनगर : संसद पर हमले के मास्टमाइंड अफजल गुरु को फांसी पर चढ़ाए जाने के फैसले के बारे में सरकार ने उसके परिवार को सूचित किया था अथवा नहीं, इसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

सरकार का दावा है कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने स्पीड पोस्ट के जरिए अफजल गुरु की फांसी के बारे में उसके परिवार को सूचित किया था लेकिन अफजल के परिवार ने सरकार के इस दावे को खारिज किया है।

परिवार ने कहा कि अफजल को किस दिन फांसी दी जाएगी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।

ज्ञात हो कि अफजल को संसद भवन पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले का षड्यंत्र रचने का दोषी पाया गया। उसे 2002 में फांसी की सजा सुनाई गई।

अफजल गुरु के भाई एजाज गुरु ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि अफजल की फांसी के बारे में परिवार को सरकार की तरफ से कोई सूचना अथवा पत्र नहीं मिला। अफजल को फांसी दिए जाने की जानकारी उन्हें टेलीविजन से मिली।
एजाज ने कहा कि सरकार को अफजल का शव अवश्य लौटाना चाहिए ताकि वह अपने गांव में उसका अंतिम संस्कार रीति-रिवाज से कर सकें।

एजाज ने कहा,‘हमने अफजल का शव सरकार से पाने के लिए बारामूला के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।’

इस बीच, घाटी के दस जिलों एवं अन्य जगहों पर लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 17:27

comments powered by Disqus