`अफ्सपा` से रोकी जा सकती थी असम की हिंसा: वी के सिंह

`अफ्सपा` से रोकी जा सकती थी असम की हिंसा: वी के सिंह

`अफ्सपा` से रोकी जा सकती थी असम की हिंसा: वी के सिंह नई दिल्ली: देश के पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने कहा कि यदि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) के तहत मिले अधिकारों को इस्तेमाल किया गया होता तो असम में भड़की हिंसा रोकी जा सकती थी ।

गौरतलब है कि असम में अफ्सपा लागू है ।

एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, ‘हम पहले ही वहां पहुंच सकते थे । हर चीज के लिए इंतजार की जरूरत नहीं होती। वहां अफ्सपा है और यदि आप जानते हैं कि वहां कुछ गलत है तो आप इसमें दखल दे सकते हैं । आप सामुदायिक नेताओं को चेतावनी दे सकते हैं ।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 08:13

comments powered by Disqus