अब राज्यों के नेताओं की सुनेंगे राहुल गांधी

अब राज्यों के नेताओं की सुनेंगे राहुल गांधी

अब राज्यों के नेताओं की सुनेंगे राहुल गांधीनई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ तीन दिन की पहली औपचारिक परिचर्चा में विचारों के स्वतंत्र और उन्मुक्त आदान प्रदान के बाद अब राहुल गांधी जल्द ही राज्य स्तर के नेताओं के साथ इसी तरह की बातचीत करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस तरह की मुलाकात आयोजित करने का फैसला तो किया गया है, लेकिन इसका ब्यौरा अभी तैयार नहीं किया गया।

एआईसीसी के तीन दिवसीय परिसंवाद के अंतिम दिन राहुल गांधी ने राज्य स्तर के नेताओं की बात सुनने में दिलचस्पी दिखाई। राहुल को करीब एक पखवाड़ा पहले जयपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में कांग्रेस में नंबर दो का नेता बनाया गया था।

जर्नादन द्विवेदी ने कल संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि वह राज्य स्तर पर भी इसी तरह की बैठकें आयोजित करना चाहते हैं और अगर संभव हो तो जिला और ब्लॉक स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की बात भी सुनना चाहेंगे हैं। इस बारे में जैसे ही जब भी कोई कार्यक्रम तय किया जाएगा, आपको सूचित किया जाएगा।

ऐसी संभावना है कि इस वर्ष जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां के नेताओं से राहुल गांधी सबसे पहले मिलेंगे। इस वर्ष दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। अभी यह तय नहीं है कि राहुल गांधी इन नेताओं के साथ उनके राज्यों में ही मिलेंगे या उन्हें राहुल से मिलने के लिए दिल्ली आने को कहा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 00:08

comments powered by Disqus