Last Updated: Friday, September 14, 2012, 19:08

नई दिल्ली: हथियार कारोबारी अभिषेक वर्मा और उनकी रोमानियाई पत्नी एंका मारिया नियाक्सू को दिल्ली की एक अदालत ने 28 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेजों को रखने और उसे विदेशी नागरिकों को सौंपने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश ने वर्मा और उनकी पत्नी को 28 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश उस समय दिया जब सीबीआई ने कहा कि दोनों से पूछताछ के लिए अब उनकी हिरासत की और आवश्यकता नहीं है।
रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर जांच एजेंसी ने दंपति के खिलाफ 28 अगस्त को सरकारी गोपनीयता कानून के तहत नया मामला दर्ज किया था।
दोनों को इससे पहले चार सितंबर को दस दिन की सीबीआई की हिरासत में दिया गया था ताकि पूछताछ और जांच के दौरान एकत्र किए गए दस्तावेजों के आलोक में उनसे पूछताछ की जा सके और यह ताकी यह पता लगाया जा सके कि क्या इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 19:08