Last Updated: Friday, September 27, 2013, 13:47
भारत रत्न से विभूषित भारत की `स्वर कोकिला` लता मंगेशकर का गाया गीत `नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे` वास्तव में उनके व्यक्तित्व, कला और अद्वितीय प्रतिभा का परिचायक है।