Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 08:05
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : रक्षामंत्री एके एंटनी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे के बीच में चीन की आपत्ति पर भारत सरकार ने चीन के विदेशमंत्री के दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है।
सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा कि रक्षामंत्री एके एंटनी का यह पहला अरुणाचल दौरा नहीं है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और इस पर किसी की कोई आपत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले रक्षामंत्री एके एंटनी राज्य के एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए थे। रक्षा मंत्री एके एंटनी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीन ने शनिवार को कहा था कि भारत को ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से बचना चाहिए जो सीमा मुद्दे को जटिल बना सकती है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि चीन समानता और मैत्रीपूर्ण बातचीत के आधार पर निष्पक्ष और तर्कसंगत समाधान की वकालत करता है। हांग ने कहा कि पूर्वी हिस्से से संबंधित विवादों समेत भारत-चीन सीमा मुद्दों पर चीन का रुख सुसंगत और स्पष्ट रहा है।
First Published: Monday, February 27, 2012, 09:24