'आंदोलन में धन के स्रोत की जांच हो' - Zee News हिंदी

'आंदोलन में धन के स्रोत की जांच हो'



कांग्रेस ने बुधवार को सरकार से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के प्रभावी लोकपाल के लिए जारी आंदोलन में इस्तेमाल धन के स्रोतों की जांच कराने को कहा. पार्टी ने आंदोलन के सम्बंध में अमेरिका के बयान पर हैरत भी जताई.

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने पत्रकारों से कहा कि इस बात की जांच करने की जरूरत है कि सरकार और देश को अस्थिर करने के लिए कहीं कोई ताकत इस आंदोलन की मदद तो नहीं कर रही. हमें अमेरिका की टिप्पणी को गम्भीरता से लेने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अमेरिका ने कभी भी यहां के किसी भी आंदोलन का समर्थन नहीं किया. यह पहली बार है जब अमेरिका ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन को अनुमति मिलनी चाहिए और आंदोलन के रास्ते में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. अमेरिका को ऐसा बयान देने की जरूरत क्या थी.

उन्होंने कहा कि भारत शांतिपूर्ण प्रदर्शन से निपटने के लिए उचित लोकतांत्रिक संयम का परिचय देगा.

First Published: Thursday, August 18, 2011, 12:03

comments powered by Disqus