आईएनएस तरकश नौसेना के बेड़े में शामिल

आईएनएस तरकश नौसेना के बेड़े में शामिल

आईएनएस तरकश नौसेना के बेड़े में शामिल नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने रूस में निर्मित टोही फ्रिगेट आईएनएस तरकश को शुक्रवार को कलिनिग्राद के यंतार शिपयार्ड में बेड़े में शामिल कर लिया।

रूस में निर्मित तीन फ्रिगेट की शृंखला में यह दूसरा फ्रिगेट है और इसके बेड़े में शामिल होने से भारतीय नौसेना की मारक क्षमता में वृद्धि होगी।

नौसेना ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि युद्धपोत के दिसंबर तक भारतीय जलक्षेत्र में आने की संभावना है। नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडर वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा ने युद्धपोत को बेड़े में शामिल किया।

इस शृंखला का पहला पोत आईएनएस तेग इसी साल बेड़े में शामिल किया गया है। इस पोत में सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल लगे हुए हैं जिसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर है। इसके साथ ही इस युद्धपोत में अत्याधुनिक हथियार लगाए गए हैं।

युद्धपोत को बेड़े में शामिल करने के लिए आयोजित समारोह में रूस में भारतीय राजदूत अजय मल्होत्रा के अलावा रूस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 20:23

comments powered by Disqus