Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 10:29
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को लेकर राजग में पड़ी दरार को खत्म करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जेडीयू नेता शरद यादव और नीतीश कुमार से अलग-अलग बात की लेकिन बात बनी नहीं। लगता है नीतीश कुमार अब आडवाणी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। आडवाणी अब पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से इस मसले पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक आडवाणी ने बादल से आग्रह किया है कि वह नीतीश कुमार से बात कर उन्हें गठबंधन में बने रहने के लिए मनाएं।
मालूम हो कि नीतीश और शरद यादव से चर्चा के दौरान आडवाणी ने कहा कि पार्टी ने नरेंद्र मोदी को अभी पीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है इसलिए गठबंधन पर जल्दबाजी में फैसला न लें। आडवाणी ने यह भी कहा कि एनडीए के घटक दलों से चर्चा के बाद ही पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा लेकिन नीतीश आडवाणी की इन दलीलों से संतुष्ट नहीं हुए। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने से जेडीयू नाराज है। पार्टी को लगता है कि देर सवेर भाजपा मोदी को ही पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में आगे करेगी इसलिए राजग से अलग होने का यह सही वक्त है।
First Published: Thursday, June 13, 2013, 10:29