आडवाणी को PM पद का दावेदार बता पलटे गोयल| Vijay Goel

आडवाणी को PM पद का दावेदार बता पलटे गोयल

आडवाणी को PM पद का दावेदार बता पलटे गोयल नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार पेश किए जाने की भाजपा में चल रही मुहिम के बीच पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख विजय गोयल ने शनिवार को यह कह कर सबको हतप्रभ कर दिया कि अगली सरकार लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में बनेगी।

पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में आडवाणी और अध्यक्ष राजनाथ सिंह की उपस्थिति में गोयल ने कहा, ‘केन्द्र में अगली सरकार किसी और नहीं बल्कि आडवाणी के नेतृत्व में बनेगी।’ उनके इस कथन के बाद संवाददाताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपने बयान को थोड़ा बदलते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि अगली सरकार आडवाणी के मार्गदर्शन में बनेगी।

गोयल ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रारंभ से ही इन दोनों ने पार्टी का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा, चूंकि वाजपेयी अस्वस्थ हैं इसलिए पार्टी आम चुनाव के बाद अगली सरकार बनाने के लिए आडवाणी से मार्गदर्शन लेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 16:53

comments powered by Disqus