आरुषि केस: तलवार दंपति का बयान होगा दर्ज

आरुषि केस: तलवार दंपति का बयान होगा दर्ज

आरुषि केस: तलवार दंपति का बयान होगा दर्ज ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली/गाजियाबाद : बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्‍याकांड में तलवार दंपति की मंगलवार को विशेष अदालत में पेशी होगी। जानकारी के अनुसार, तलवार दंपति का बयान रिकार्ड किया जा सकता है।

विशेष सीबीआई अदालत आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के संबंध में आज राजेश तलवार और नुपुर तलवार के बयान दर्ज करेगी। तलवार दंपत्ति का बयान आज दर्ज नहीं किया जा सका क्योंकि उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि उन्हें उच्च न्यायालय में अपनी याचिका दायर करने के लिए थोड़ा समय चाहिए। सीबीआई विशेष अदालत ने दोनों को एक दिन की मोहलत दी और बयान दर्ज कराने के लिए कल की तारीख मुकर्रर की।

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए उनकी ओर से दायर उसी तरह की एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया कि दंपत्ति उच्चतम न्यायालय के समक्ष निचली अदालत के आदेश को चुनौती नहीं दे सकते। उन्हें पहले उच्च न्यायालय जाना चाहिए।

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 09:17

comments powered by Disqus