आरुषि केस में अगली सुनवाई 29 फरवरी को - Zee News हिंदी

आरुषि केस में अगली सुनवाई 29 फरवरी को

नई दिल्ली: नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड में शनिवार को गाजियाबाद कोर्ट में होनेवाली सुनवाई टल गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 29 फरवरी को होगी।

 

अपनी ही बेटी आरुषि की हत्या के मामले में फंसे राजेश और नूपुर तलवार को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है। आरुषि हत्याकांड की सुनवाई गाजियाबाद कोर्ट से बाहर कराने की तलवार दंपती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। साथ ही यह भी कहा कि निचली अदालत इस मामले की सुनवाई टालने पर विचार कर सकती है।

 

गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई से ठीक एक दिन पहले ही अचानक राजेश और नुपूर तलवार ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई अर्जी डाल दी। अर्जी में आरूषि हेमराज हत्याकांड का केस गाजियाबाद की सीबीआई अदालत की बजाए कहीं और कराने की मांग की थी। तलवार दंपति का कहना है कि गाजियाबाद की अदालत में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। इससे पहले राजेश तलवार पर अदालत परिसर में हमला भी हो चुका है।

 

15 और 16 मई 2008 की रात नोएडा में तलवार दंपति की इकलौती बेटी आरुषि और उनके नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी, लेकिन सीबीआई और तमाम जांच एजेंसियों की पड़ताल के बाद भी आज तक इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया नहीं जा सका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 09:23

comments powered by Disqus