आरुषि हत्याकांड: पांचवें गवाह का बयान दर्ज

आरुषि हत्याकांड: पांचवें गवाह का बयान दर्ज

आरुषि हत्याकांड: पांचवें गवाह का बयान दर्जगाजि़याबाद : आरषि-हेमराज हत्या मामले में बचाव पक्ष के एक गवाह ने शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत को बताया कि जिस दिन आरुषि मृत पाई गई, उस दिन वह और तीन अन्य लोग पास के एक घर की छत पर गद्दे और बर्फ की सिल्लियां फेंकने गए थे लेकिन उन्होंने हेमराज का शव नहीं देखा।

तलवार के कम्पाउंडर और उनके पांचवें गवाह विकास सेठी ने कहा कि वह तलवार दंपत्ति के क्लीनिक के स्टाफ के साथ पुनिश राज टंडन के मकान की छत पर गद्दे और बर्फ की सिल्लियां फेंकने गए थे लेकिन उसने ‘राजेश के मकान की छत की ओर नहीं देखा था’।

सेठी ने पहले कहा था कि टंडन और राजेश के मकानों की दीवार सटी हुई नहीं हैं लेकिन बाद में उसने कहा कि छतों की दीवार सटी हुई है और वह पक्के तौर पर यह नहीं कह सकता कि दोनों छतों के बीच लोहे की ग्रिल है या नहीं। सीबीआई के वकील आर के सैनी ने कहा कि टंडन और राजेश के मकानों की छतें सटी होने के कारण यह संभव नहीं है कि सेठी ने तलवार के घर की छत पर ध्यान न दिया हो।

सेठी ने साथ ही कहा कि उसने गद्दों और बर्फ को टंडन के मकान से राजेश के मकान की छत पर रखने की कोशिश नहीं की। उसने बताया कि वीडियो चोरी के एक मामले में वह कुछ दिन तिहाड़ जेल में भी रहा था। उसने कहा कि पुलिस के निर्देश पर ही उसने मकान की सफाई की थी। उसने कहा, यह कहना गलत होगा कि आपराधिक पृष्ठभूमि होने के कारण तलवार दंपत्ति ने मुझे घर साफ करने के लिए बुलाया। अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 08:34

comments powered by Disqus