आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपति पर आरोप तय

आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपति पर आरोप तय

आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपति पर आरोप तय
गाजियाबाद : नोएडा के बहुचर्चित आरुषि तलवार और हेमराज हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने गुरुवार को आरुषि के माता-पिता एवं दंत चिकित्सक राजेश एवं नूपुर पर आरोप तय किए। अदालत ने आरुषि एवं हेमराज की हत्या के लिए तलवार दम्पत्ति पर आरोप तय किए हैं। तलवार दम्पत्ति अदालत के इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने की सोच रहा है।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. लाल ने नूपुर और राजेश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 और 201/34 के तहत आरोप तय किए। पुलिस को गुमराह करने के लिए राजेश पर 203/34 के तहत भी आरोप तय किए गए।

बचाव एवं अभियोग पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने कहा कि साक्ष्यों की मौजूदगी में प्रथम दृष्टया ऐसे लगता है कि घरेलू नौकर हेमराज के नियोक्ताओं एवं आरुषि के माता-पिता के खिलाफ आरोप तय करने का यह उपयुक्त मामला है। इसलिए, इस स्तर पर आरोपी व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जा सकता।

छह-पन्ने के फैसले के कार्यकारी हिस्से को पढ़ते हुए न्यायाधीश ने दंत चिकित्सक दम्पत्ति के खिलाफ आरोप तय करने के लिए सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी। इसके पहले, सीबीआई के अभियोजक आरके सैनी ने जिरह करते हुए अदालत को बताया कि माता-पिता ही अपनी पुत्री के हत्यारे हैं। अपना अपराध छुपाने के लिए उन्होंने मौका-ए वारदात पर काफी कुछ बदल दिया। वकील ने न्यायालय से उन पर आरोप तय करने का अनुरोध किया।

सीबीआई की दलीलों का विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकील मनोज सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई की ओर से पेश किए गए सबूत बेमानी हैं। उन्होंने कहा कि क्लोजर रिपोर्ट अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि तलवार दम्पत्ति के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि सीबीआई द्वारा किए गए सभी वैज्ञानिक परीक्षण उसके खिलाफ गए। इसलिए सीबीआई अपराध साबित करने में नाकाम रही है। वकील ने गोल्फ स्टिक भी अदालत में पेश की और कहा कि आरुषि के छोटे से कमरे में यह स्टिक हथियार की तरह इस्तेमाल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि न तो परिस्थितिजन्य साक्ष्य और न ही सीबीआई की दलीले आरोप निर्धारण के हक में हैं। इसलिए तलवार दम्पत्ति को मुक्त कर दिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि 14 वर्षीया आरुषि को 16 मई, 2008 को उसके नोएडा स्थित आवास पर मृत पाया गया था। तलवार परिवार को इसके अगले दिन घर की छत पर अपने घरेलू नौकर हेमराज का भी शव मिला था।

First Published: Thursday, May 24, 2012, 21:31

comments powered by Disqus