आरूषि केस में गवाह नहीं पेश कर पाई CBI

आरूषि केस में गवाह नहीं पेश कर पाई CBI

गाजियाबाद : नोएडा के बहुचर्चित आरूषि-हेमराज हत्याकाण्ड में सीबीआई आज अदालत में गवाह पेश नहीं कर पाई। अदालत ने अब गवाही के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की है।

आरूषि-हेमराज हत्याकांड की सुनवाई विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) एस. लाल की अदालत में चल रही है।

आज अदालत में अभियोजन पक्ष सीबीआई को गवाह पेश करना था लेकिन अदालत को सीबीआई के अधिवक्ता ने गवाह पेश करने में असमर्थता जताते हुए अदालत से अगली तारीख देने की गुहार की । इस पर अदालत ने 10 जनवरी की तारीख दे दी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 00:11

comments powered by Disqus