आसाराम की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

आसाराम की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

आसाराम की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षितजोधपुर: यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी स्वयंभू संत आसाराम बापू की जोधपुर कोर्ट में जमानत पर सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। शाम तक माना जा रहा है कि उनके जमानत पर फैसला आ सकता है। आसाराम इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

आसाराम (72) को पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया गया था और जोधपुर में उनसे पुलिस ने पूछताछ की। जमानत याचिका में उन्होंने दावा किया है कि पुलिस ने उनके खिलाफ दुष्कर्म का गैर जमानती आरोप निर्धारित करने की गलती की है।

उन्होंने दावा किया कि यदि किशोरी की शिकायत सही पाई जाती है तो यह दुष्कर्म के प्रयास का मामला बनता है।मनन ने अदालत से कहा कि आसाराम को जमानत मिलनी चाहिए, क्योंकि दुष्कर्म का प्रयास जमानती आरोप है।

आसाराम को राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी की अतिथिशाला में पूछताछ के बाद जिला अदालत ने सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 16 वर्षीया किशोरी ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि 15 अगस्त को आसाराम बापू ने जोधपुर शहर के बाहर स्थित अपने आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया। आसाराम बापू ने आरोपों से इनकार किया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में उसके पास आसारम के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 08:36

comments powered by Disqus