Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 10:28
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार जोधपुर : एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आध्यात्मिक संत आसाराम बापू की मेडिकल रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट में पेश की जा सकती है। सोमवार को जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में आसाराम का एमआरआई परीक्षण कराया गया। जोधपुर पुलिस के मुताबिक उन्हें आसाराम के खिलाफ और भी कई शिकायतें मिली हैं। गौर हो कि आसाराम बीते दस दिनों से जेल में बंद हैं।
मेडिकल परीक्षण के दौरान आसाराम घबराए और आशंकित भी नजर आए। जांच के दौरान ब्लड सैंपल देने से आसाराम ने इनकार कर दिया। आसाराम ने यहां तक कहा कि मेरे ऊपर ये जुल्म की इंतेहा है।
जेल में गंगाजल, बाहर का भोजन और निजी बिस्तर का उपयोग करने संबंधी आसाराम बापू की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। कोर्ट आदेश पर सोमवार को जेल प्रशासन ने मथुरादास माथुर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से आसाराम के स्वास्थ्य की जांच कराई। मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डा. डीपी माथुर ने बताया कि आसाराम के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद जेल प्रशासन को कुछ और जांच पूरी कराने के लिए कहा गया।
चिकित्सकों के एक दल ने बीते दिनों यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आसाराम की सेहत की जांच की ताकि यह पता किया जा सके कि उन्हें बाहर के भोजन की जरूरत है या नहीं। स्थानीय केंद्रीय कारागार में चिकित्सकों द्वारा सेहत की जांच किए जाने के बाद आसाराम को शाम में एमआरआई के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे।
बीते 6 सितंबर को जिला एवं सत्र अदालत (ग्रामीण) ने एक आवेदन पर सुनवाई करते हुए चिकित्सकों के दल से आसाराम की सेहत की जांच कराने का आदेश दिया था। आसाराम की ओर से दायर आवेदन में कहा गया कि उन्हें पौष्टिक खाने, बिस्तर, गंगाजल तथा कुछ अन्य सामान की जरूरत है। अभियोजन वकील प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट मंगलवार को अदालत में पेश की जाएगी। इसके बाद अदालत उनके खाने के संबंध में कोई फैसला करेगी। उधर, इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से आज उच्च न्यायालय में कोई आवेदन दायर नहीं किया गया।
ऐसी अटकलें हैं कि आसाराम दिल्ली के किसी बड़े वकील के जरिए जमानत का आवेदन दायर करवाने की कोशिश में हैं ताकि इस बार यह खारिज नहीं हो।
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 10:28