आसाराम को 15 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा,अर्जी पर फैसला 16 सितंबर तक टला-Jodhpur court reserves order on Asaram Bapu`s bail plea

आसाराम को 15 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा,अर्जी पर फैसला 16 सितंबर तक टला

आसाराम को 15 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा,अर्जी पर फैसला 16 सितंबर तक टलाज़ी मीडिया ब्यूरो

जोधपुर: नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोपी आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को जेल में अभी न तो आश्रम की महिला डॉक्टर मिलेगी और न ही बाहर का खाना मिलेगा। आसाराम बापू को 15 सितंबर तक जेल का ही खाना खाना पड़ेगा। उनकी अर्जी पर कोर्ट ने 16 सितंबर तक फैसला टाल दिया है।

जोधपुर सेशन कोर्ट में आसाराम ने इस बात की अर्जी लगाई थी कि उन्हें जेल के खाने की बजाय आश्रम से खाना मंगवाने की इजाजत दी जाए। साथ ही उनके इलाज के लिए उनकी निजी महिला डॉक्टर हर रोज दो घंटे के लिए जेल में ही उपलब्ध कराई जाए। आसाराम यह भी चाहते थे कि उनके केस के बारे में मीडिया में चल रही कवरेज भी रोकी जाए। 16 सितंबर को आसाराम को कोर्ट में पेश किया जाएगा क्योंकि 15 सिंतबर को उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही है।

First Published: Thursday, September 12, 2013, 16:34

comments powered by Disqus