आसाराम बापू आज पेश नहीं हुए तो हो सकती है गिरफ्तारी

आसाराम बापू आज पेश नहीं हुए तो हो सकती है गिरफ्तारी

आसाराम बापू आज पेश नहीं हुए तो हो सकती है गिरफ्तारीनई दिल्ली/जोधपुर : आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू को दी गई जोधपुर पुलिस के समन की मियाद आज खत्म हो रही है। इसी के साथ आसाराम पर गिरफ्तारी का शिकंजा कसता जा रहा है। अगर वह आज पूछताछ के लिए जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

मालूम हो कि आसाराम बापू यौन अपराध के एक मामले में आरोपी हैं। उनपर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप है। हालांकि आसाराम ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि इसके पीछे सोनिया गांधी और राहुल गांधी का हाथ है। उन्होंने पुलिस से 19 सितंबर तक के समय की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उसे नामंजूर कर दिया।

इससे पूर्व गृह मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान सरकार को आसाराम के साथ खास व्यवहार नहीं करना चाहिए और उसे सामान्य व्यक्ति मानकर समयोचित कार्रवाई करनी चाहिए। राजस्थान सरकार को भेजे परामर्श में गृह मंत्रालय ने कहा कि आसाराम को भी वही अधिकार मिलने चाहिए, जो यौन अपराध के किसी अन्य आरोपी को ऐसे हालात में मिलते हैं। उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जानी चाहिए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आसाराम के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के नतीजों के आधार पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। समन में आसाराम बापू को 30 अगस्त तक पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।

First Published: Friday, August 30, 2013, 10:18

comments powered by Disqus