Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 11:13
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: दुष्कर्म पीड़ित लड़की के पिता ने आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू से जान का खतरा होने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आखिर आसाराम बापू को अबतक गिरफ्तार क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि आसाराम ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए उन्हें तो फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
पीड़ित लड़की के पिता ने कहा कि बापू और उनके नजदीकी शिष्यों से मिलवाने, बात कराने की कोशिश के साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है। वे लोग मुझे किसी तरह जाल में फंसाकर केस को कमजोर करना चाहते हैं। लेकिन मैं डरूंगा नहीं अपनी बेटी को जान पर खेल कर भी इंसाफ दिलाऊंगा। उन्होंने कहा कि आसाराम ने मेरी बेटी से कहा था कि इस बात को कहीं भी बताना मत वरना मैं तुम्हारे परिवार को तबाह कर दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं झूठा हो तो मेरी भी सीबीआई जांच करा ले।
72 वर्षीय आसाराम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज होने के बीच पुलिस की एक टीम ने उन्हें इंदौर के आश्रम में सम्मन की तामील करायी। इससे पहले जोधपुर पुलिस के दो सदस्यीय दल को आसाराम से मिलने के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ा। आसाराम को नोटिस मिलने के चार दिन के भीतर पूछताछ के लिए जोधपुर पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है।
हालांकि आसाराम ने जोधपुर पुलिस से कुछ और समय मांगा है। आसाराम ने यौन उत्पीड़न मामले में अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 10:02