Last Updated: Friday, August 30, 2013, 23:39
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू पर शिकंजा कसता जा रहा है। जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया है कि उसके पास आसाराम के खिलाफ पुख्ता सबूत है। जोधपुर में राजस्थान पुलिस ने कहा कि 72 वर्षीय आसाराम से पूछताछ के लिए एक टीम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भेजी जाएगी। उन्हें शुक्रवार को जोधपुर पुलिस के सामने पेश होने के लिए सम्मन भेजे गए थे।
यह भी कहा जा रहा है कि जोधपुर पुलिस के पूछताछ पूरी होने पर आसाराम गिरफ्तार हो सकते हैं। पूछताछ के दौरान अगर आसाराम अपना बचाव नहीं रख पाते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
दूसरी तरफ अहमदाबाद में आसाराम बापू की ओर से ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए गुजरात उच्च न्यायालय में एक आवेदन दिया गया। जब न्यायमूर्ति ए जे देसाई ने इस अर्जी को खारिज करने का संकेत दिया तब आसाराम के वकील सुधीर ने उसे वापस ले लिया। उनके बेटे नारायण साईं ने दावा किया कि उनके पिता ने आज सुबह नयी दिल्ली जाने के लिए टिकट बुक कराया था लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी यात्रा रद्द कर दी गई।
आसाराम पर अपने आश्रम में 16 साल की एक स्कूली छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
First Published: Friday, August 30, 2013, 20:00