आस्ट्रेलिया जाने की कोशिश में श्रीलंकाई शरणार्थी गिरफ्तार

आस्ट्रेलिया जाने की कोशिश में श्रीलंकाई शरणार्थी गिरफ्तार

रामेश्वरम : केरल की सीमा से लगे थेनी के पास थेक्काडी में अवैध रूप से आस्ट्रेलिया जाने की कोशिश कर रहे 51 श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इन लोगों को कोच्चि से आस्ट्रेलिया ले जाने वाले दो एजेंटों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकी गतिविधियों से निपटने वाली क्यू शाखा पुलिस के अनुसार एरोड, मदुरै, विलिपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडिगुल और मंडापम के शरणार्थी शिविरों के श्रीलंकाई नागरिकों ने इन एजेंटों को तीन-तीन लाख रुपए दिए। पुलिस गुप्त सूचना मिलने के तुरंत बाद थेक्काडी पहुंची, जहां ये लोग कोच्चि जाने के लिए एक बस में बैठे थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 12:23

comments powered by Disqus