Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 11:16

नई दिल्ली : भारत ने शनिवार को अपना 64वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शहर के बीचों बीच स्थित इंडिया गेट युद्ध स्मारक पर अज्ञात सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
तीनों सेना प्रमुखों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के प्रथम विश्व युद्ध के स्मारक इंडिया गेट पर पहुंचने पर वहां रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर किए और फिर गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि भूटान नरेश जिग्मे केसर नामग्येल वांगचुक व अन्य मेहमानों के स्वागत के लिए राजपथ पर आगे बढ़े। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 10:53