इंडिया गेट पर मना लोकतंत्र का जश्न - Zee News हिंदी

इंडिया गेट पर मना लोकतंत्र का जश्न

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली : रामलीला मैदान में अन्ना हजारे द्वारा रविवार सुबह अनशन तोड़े जाने के बाद समर्थकों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर इंडिया गेट पर जश्न मनाया और मोमबत्तियां जलाईं.  इस बीच अन्ना पक्ष के सदस्य प्रशांत भूषण और मनीष सिसोदिया इंडिया गेट पर जश्न मनाने पहुंचे. उन्होंने कुछ लोगों से मुलाकात करने के अलावा समर्थकों की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.

इंडिया गेट के आस पास हजारे के समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ वंदे मांतरम, अन्ना हजारे की जय के नारे लगा रहे थे. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी समर्थकों से संयम बरतने की अपील करते हुए नजर आए. कुछ युवतियों अमर जवान ज्योति के सामने जलती हुई मोमबत्ती से ‘न्ना गेट वेल सून’ लिखकर इस गांधीवादी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.

इससे पहले लोकपाल के विषय पर उठाए अपने मुद्दों पर संसद में प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद हजारे ने रविवार सुबह 290 घंटे बाद अपना अनशन तोड़ा. रामलीला मैदान पर ही हजारे पक्ष ने ऐलान कर दिया था कि शाम को इस जीत का जश्न मनाया जाएगा.

इंडिया गेट पर तय समय से काफी पहले ही लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके चलते इंडिया के आस पास के मार्गो पर यातायात की रफ्तार धीमी हो गई. इंडिया गेट पर लोगों ने अन्ना हजारे जिंदाबाद और भ्रष्टाचार मुर्दाबाद के नारे लगाए. आसमान में भी ‘मैं अन्ना हूं’ लिखी तिरंगी पतंगे दिखाई दीं. लोग पूरे उत्सवी माहौल में नजर आए और अपने साथ ढोल-नगाड़े लेकर आए. कुछ लोगों ने बैंड भी किराए पर लिया और उस पर देशभक्ति के गाने बजवाए.

इस जश्न में आकषर्ण का केंद्र दक्षिण दिल्ली का एक बैंड रहा जिसके सदस्यों ने काफी देर तक अपने साजों पर धुनें छेड़ीं. छह बजते-बजते इंडिया गेट के चारों ओर का परिसर लोगों से खचाखच भर गयाट तिहाड़ जेल के बाहर दो दिन और रामलीला मैदान पर बाद के 10 दिन के दौरान जुटी भीड़ की तरह इंडिया गेट पर भी हर कोई उमड़ आया है. यहां भी युवा और बच्चों की तादाद बहुत ज्यादा रही। लोग ‘मैं अन्ना हूं’ टोपियां पहने देखे गए.

सूरज ढलते ही लोगों ने अमर जवान ज्योति के नजदीक मोमबत्तियां भी जलाईं. हजारे की कोर कमेटी के सदस्य और अस्मिता थियेटर के प्रमुख अरविंद गौड़ ने बताया कि यह लोकतंत्र की जीत का जश्न है. गौड़ ने कहा कि सभी लोग यहां इस जीत का जश्न मनाने में जुटे हुए हैं. यह जीत अन्ना की तो है ही साथ ही देश की जनता और लोकतंत्र की भी है. अन्ना के अनशन के दौरान रामलीला मैदान पर देशभक्ति गीत और महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन गाने वाले नितिन ने भी समर्थकों को कुछ भजन सुनाए. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किए थे.

इंडिया गेट परिसर पर निगरानी टॉवर बनाए गए थे और त्वरित कार्यबल के जवान भी तैनात किए गए थे। शाम को हजारे समर्थकों ने इंडिया गेट पर आतिशबाजी भी की. गौरतलब है कि इंडिया गेट अतिविशिष्ट क्षेत्र में आता है. आतिशबाजी देखते ही हजारे के आंदोलन के स्वयंसेवकों ने युवाओं को ऐसा करने से रोका.

First Published: Monday, August 29, 2011, 13:01

comments powered by Disqus