इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने दिया जाए: शीला

इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने दिया जाए: शीला

इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने दिया जाए: शीलानई दिल्ली : बताया जाता है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से कहा है कि सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय छात्रा की मौत के मद्देनजर उसकी याद में इंडिया गेट और उसके आसपास शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से प्रतिबंध हटाया जाए।

प्रदर्शन की आशंका से पुलिस ने इंडिया गेट और रायसीना हिल की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये हैं। पूरे राजपथ पर बैरियर लगाये गये हैं। राजपथ ही इंडिया गेट को रायसीना हिल से जोडता है ।

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री महसूस करती हैं कि इंडिया गेट और उसके आसपास शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री के नजरिये से गृह मंत्री को अवगत करा दिया गया है । पिछले सप्ताह रायसीना हिल और इंडिया गेट के आसपास हो रहा प्रदर्शन उग्र हो उठा था जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर इलाके को खाली कराना पडा था। बलात्कार की शिकार युवती ने सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में तडके अंतिम सांस ली।

घटना के बाद उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था लेकिन हालत बिगडने पर उसे सिंगापुर ले जाया गया था। प्रदर्शनकारियों को इंडिया गेट या रायसीना हिल पहुंचने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एहतियातन मध्य दिल्ली के दस मेट्रो स्टेशन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिये हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 13:26

comments powered by Disqus