Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 18:53

नई दिल्ली : इंडिया गेट और इसके आसपास के इलाके में आज सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पुलिस ने इस इलाके में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। रविवार को हजारों लोग यहां घूमने आते हैं। हैदराबाद में हुए दोहरे विस्फोट में 16 लोगों के मारे जाने और 117 लोगों के घायल होने के तीन दिन बाद यह कदम उठाया गया है। विस्फोटों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह है और पुणे विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने हैदराबाद तथा अन्य शहरों की रेकी की थी।
पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में और खासतौर पर इंडिया गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि यह सप्ताहांत के दौरान सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाला स्थान होता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने अपने कर्मियों को सतर्क कर दिया है और वे शहर में सख्त निगरानी कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया, ‘दहशत में आने की कोई जरूरत नहीं है। हमने सभी तरह के एहतियात बरते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 18:53