इटली की वादा खिलाफी पर भारत का कड़ा रुख, मरीन को मांगा वापस| Italy

इटली की वादा खिलाफी पर भारत का कड़ा रुख, मरीन की वापसी की मांग

इटली की वादा खिलाफी पर भारत का कड़ा रुख, मरीन की वापसी की मांग नई दिल्ली : भारत ने वादे से मुकरी इटली सरकार का रुख खारिज करते हुए मंगलवार को दो इतालवी मरीन की वापसी की मांग की ताकि उनके खिलाफ देश में ही हत्या का मामला चलाया जा सके।

पिछले साल दो भारतीय मछुआरों की हत्या के लिए आरोपित किए गए दो इतालवी मरीन की वापसी से इनकार पर इटली से नाराज विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर भारत के कठोर रुख से अवगत कराने के लिए इतालवी राजदूत को तलब किया।

विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा, ‘मैंने इतालवी राजदूत को अपने दफ्तर में तलब किया। बुनियादी रूप से, मैंने उन्हें जो कुछ कहा वह यह है कि दो मरीन के संबंध में इटली की सरकार का रुख बताने वाले हमें दिए गए नोट का मजमून हमें स्वीकार्य नहीं है।’

मथाई ने कहा, ‘इतालवियों की तरफ से छह मार्च के नोट में बातचीत की पेशकश की गई थी जो उच्चतम न्यायालय को दिए गए आश्वासन से अलग है।’ दो मरीन को लौटाने से इतालवी विदेश मंत्रालय के इनकार के एक दिन बाद इतालवी राजदूत को तलब किया गया है।

इतालवी विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि भारतीय अधिकारियों ने मरीन को हिरासत में ले कर अंतरराष्ट्रीय अधिकारों का उल्लंघन किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 21:35

comments powered by Disqus