इटली के राजदूत पर लगी रोक पर ईयू ने भारत को चेताया

इटली के राजदूत पर लगी रोक पर ईयू ने भारत को चेताया

इटली के राजदूत पर लगी रोक पर ईयू ने भारत को चेतायाब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी मरीनों के मामले में इतालवी राजदूत के देश छोड़ने पर लगे रोक को लेकर भारत को आगाह किया है।

भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मछुआरों के भारत नहीं लौटने के मामले में उच्चतम न्यायालय ने इटली के राजदूत डेनियल मैन्चीनी के भारत छोड़ने पर रोक लगा दी है।

कैथरीन के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने भारतीय उच्चतम न्यायालय के फैसले को संज्ञान में लिया है।

बयान में कहा गया है कि 1961 के विएना कनवेंशन का हमेशा सम्मान होना चाहिए।

एश्टन ने कहा, ‘मैन्चीनी के आने जाने की स्वतंत्रता को रोकना कनवेंशन के तहत तय अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के विपरीत है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 22:42

comments powered by Disqus