इलाहाबाद में फटा देसी बम, 5 की मौत

इलाहाबाद में फटा देसी बम, 5 की मौत

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बुधवार को हुए विस्फोट में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं।

मौके पर पहुंची पुलिस विस्फोट की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि घटना शहर के करेली थाना क्षेत्र की है, जहां करीब चार बजे अचानक विस्फोट होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इलाहाबाद के पुलिस अधीक्षक गंगा नाथ त्रिपाठी ने बताया कि विस्फोट में 11 वर्ष की तीन लड़कियों, एक लड़के और एक महिला की मौत हुई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

त्रिपाठी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि देसी बम में अधिक तीव्रता वाली विस्फोटक सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया। फॉरेंसिक टीम विस्फोट के बारे में जांच कर रही है।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) बी.पी. सिंह ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया, 'प्रारंम्भिक जांच में सामने आया है कि एक झ्झ्झोपड़पट्टी के पास कबाड़ एकत्रित कर रखा गया था। कुछ बच्चे वहीं पर खेल रहे थे और कुछ महिलाएं थोड़ी दूर पर एक पेड़ के नीचे बैठी थीं। तभी विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में बच्चे व महिलाएं आ गईं।'

सिंह के मुताबिक विस्फोट स्थल से नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं और विश्लेषण के बाद ही विस्फोटक, उसकी तीव्रता एवं प्रकृति के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। सिंह ने देसी बम का विस्फोट होने की आशंका से इंकार न करते हुए कहा, 'यह देसी बम का विस्फोट हो सकता है, क्योंकि इस इलाके में अवैध रूप से देसी बम बनाए जाने की सूचना है।' अधिकारी ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर विस्फोट की जांच कर रहे हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम को भी जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 20:31

comments powered by Disqus