उ.कोरिया के राकेट प्रक्षेपण पर चिंता - Zee News हिंदी

उ.कोरिया के राकेट प्रक्षेपण पर चिंता

 

नई दिल्ली : भारत ने डेमोकेट्रिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (डीपीआरके) के राकेट प्रक्षेपण के प्रयास पर ‘गहरी चिंता’ जताते हुए उससे कहा कि उसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। भारत ने साथ ही यह भी कहा कि डीपीआरके के ऐसे प्रयास कोरियाई प्रायद्धीप में शांति एवं स्थिरता पर प्रतिकूल असर डालते हैं।

 

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि भारत डेमोकेट्रिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (डीपीआरके) के राकेट प्रक्षेपण के इस प्रयास को गहरी चिंता के रूप में लेता है जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1874 का उल्लंघन है और कोरियाई प्रायद्धीप में शांति एवं स्थिरता पर प्रतिकूल असर डालता है। उसने कहा कि भारत डीपीआरके से कहता है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन न करे।

 

उत्तर कोरिया ने लम्बी दूरी के अपने तीसरे राकेट का प्रक्षेपण किया लेकिन स्वीकार किया कि वह उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित नहीं कर सका और प्रक्षेपण के कुछ समय बाद तीन चरण वाले राकेट का मलबा समुद्र में गिर गया। सरकारी कोरियन सेण्ट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि धरती पर निगरानी रखने वाला उपग्रह अपनी मौजूदा कक्षा में प्रवेश नहीं कर सका। उसने कहा कि विफलता के कारण का विशेषज्ञ पता लगा रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 17:11

comments powered by Disqus