Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 00:07
नई दिल्ली : उत्तर भारत में हल्की बारिश और हवाओं के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा। सप्ताहांत दिल्ली वासियों के लिए काफी अच्छा रहा । यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। राजधानी दिल्ली में मानसून का आगमत पिछले सप्ताह ही हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मानसून आने वाले कुछ दिनों में अवकाश लेने वाला है।
पंजाब और हरियाणा में भी अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा लेकिन आद्रता ज्यादा होने के कारण लोगों की गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के जयपुर, बीकानेर और कोटा के कुछ इलाकों में कल से हल्की वष्रा हो रही है जिस कारण मौसम अच्छा बना हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 00:07