Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 22:55
नई दिल्ली : उत्तराखंड में राहत कार्यों के लिए 150,000 डॉलर (करीब 90 लाख रुपये) की अमेरिकी सहायता मिलेगी। यह जानकारी भारत में अमेरिका के राजदूत नैन्सी जे. पॉवेल ने दी। वर्षा और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित राज्य को यह सहायता संयुक्त राज्य एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के माध्यम से दी जाएगी।
एक अधिकृत बयान में कहा गया है, "इस समर्थन से राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को आपात राहत मुहैया कराई जा सकेगी।"
पॉवेल ने अमेरिकी जनता की तरफ से आपदा में मारे गए और भूस्खलन से राज्य में बेघरबार हुए लोगों के प्रति संवेदना भी प्रकट की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 22:55