उत्तराखंड में अभी भी फंसे हैं 50 हजार लोग

उत्तराखंड में अभी भी फंसे हैं 50 हजार लोग

उत्तराखंड में अभी भी फंसे हैं 50 हजार लोगनई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड के कई इलाकों में फंसे अब तक 34,000 से अधिक लोगों को निकाल लिया गया है, लगभग 50,000 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्यों के साथ बैठक के बाद शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने 34,000 से अधिक लोगों को निकाल लिया है, मगर तकरीबन 49,000 से 50,000 तक लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं। शिंदे ने कहा कि मृतकों की संख्या अब तक 207 है, लेकिन मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि हताहत हुए लोगों का आधिकारिक आंकड़ा शाम तक उपलब्ध हो पाएगा, क्योंकि बाढ़ के कारण संचार प्रणाली ध्वस्त हो गई है और दिल्ली तक जानकारी पहुंचने में समय लग रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि बचाव कार्यो के समन्वयन के लिए पूर्व गृह सचिव एवं एनडीएमए सदस्य वी.के. दुग्गल की देखरेख में एक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इलाके में दो बादलों के फटने से इतनी बड़ी तबाही मची।

मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार एक जीवंत सूचना-कोश तैयार करवा रही है जिसके आधार पर लोगों तक पहुंचा जा सकता है और बचाव कार्य में लगी एजेंसियों को भी इससे मदद मिल सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 19:52

comments powered by Disqus