Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 10:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : उत्तराखंड में बाढ़ एवं भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खराब मौसम के चलते गोचर में फंस गए हैं। राहुल सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे। राहुल चमोली जिले के गोचर में फंसे हैं।
उत्तराखंड में भारी तबाही के एक सप्ताह बाद तक राहुल का न तो कोई बयान आया था और न ही विपदा की इस घड़ी में वह कहीं दिखाई दिए। उनकी इस अनुपस्थिति को लेकर भाजपा ने सवाल किए थे। इसके बाद राहुल सोमवार को उत्तराखंड के लिए रवाना हुए।
इससे पहले राहुल नई दिल्ली में उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को हरी झंडी दिखाते समय अपनी माता एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ नजर आए।
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 09:46