Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 11:33
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली/देहरादून : मौसम विभाग की अगर मानें तो उत्तराखंड में मौसम फिर से कहर बरपाने की तैयारी में है। सोमवार से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इससे राहतकर्मियों के पास केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में फंसे हजारों लोगों को निकालने के लिए दो दिन का समय शेष है। हालांकि आईटीबीपी ने दावा किया है कि रविवार शाम तक केदारनाथ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन बारिश की चेतावनी से पहाड़ों में फंसे लोग और बचाव व राहत दल एक बार फिर से खौफजदा हो गए हैं।
आईटीबीपी के एक अधिकारी के अनुसार अभी भी एक हजार लोग केदारनाथ के क्षेत्र में दुर्गम जगहों पर फंसे हुए हैं। कुदरत के कहर से सबसे ज्यादा खतरा इन लोगों को है क्योंकि उनके सिर पर न तो छत है और न ही उनके पास कुछ भी खाने के लिए है। राहत कार्य में लगे एक अधिकारी ने आशंका जताई कि ऐसे कुछ लोग भूख और बीमारी के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
55 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, जबकि 50 हजार लोग अभी भी अलग-अलग जगहों पर फंसे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कल शाम तक उत्तराखंड में बारिश के फिर से शुरू होने का अनुमान है। उत्तरकाशी और कुमाऊं में आंशिक बादल देखे जा रहे है। रूद्रप्रयाग और पिथौरागड़ में आज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सेना और एनआईडीएम ने राहत व बचाव कार्य और तेज कर दिया है।
First Published: Saturday, June 22, 2013, 11:33