उपराष्ट्रपति चुनाव: अंसारी के पक्ष में संख्या बल

उपराष्ट्रपति चुनाव: अंसारी के पक्ष में संख्या बल

नई दिल्ली : संप्रग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हामिद अंसारी दूसरी बार भी राष्ट्रपति बनने की ओर अग्रसर हैं और राजग के उम्मीदवार जसवंत सिंह पर कल होने वाले चुनाव में वह आसान जीत दर्ज कर सकते हैं। उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव में संप्रग और इसके सहयोगियों के अलावा वामपंथी पार्टियां भी अंसारी को बाहर से समर्थन कर रही हैं। देश के 14वें उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 788 सांसद मतदान के लिए योग्य हैं।

संप्रग के प्रबंधकों को विश्वास है कि संख्या के मुताबिक 75 वर्षीय अंसारी को कम से कम 500 मत मिलेंगे। लोकसभा में कांग्रेस के 204 सांसद हैं जबकि राज्यसभा में इसके 71 सदस्य हैं। संप्रग में आने वाले तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में 19 सांसद हैं जबकि राज्यसभा में नौ सांसद हैं, द्रमुक के लोकसभा में 18 सांसद और राज्यसभा में सात सदस्य हैं, राकांपा के लोकसभा में नौ सांसद और राज्यसभा में सात सदस्य हैं। रालोद के लोकसभा में पांच सदस्य हैं । नेशनल कांफ्रेंस के लोकसभा में तीन और राज्यसभा में दो सदस्य हैं।

इसके अलावा लोकसभा में सपा के 22 सदस्य और राज्यसभा में नौ सदस्य हैं। बसपा के लोकसभा में 21 सदस्य और राज्यसभा में 15 सदस्य हैं । दोनों दल अंसारी का समर्थन कर रहे हैं। उनका समर्थन वामपंथी मोर्चा भी कर रहा है जिनके संसद के दोनों सदनों में 38 सदस्य हैं। जसवंत सिंह को राजग के हर दल का समर्थन हासिल है जबकि राष्ट्रपति चुनाव में जद यू और शिवसेना ने प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था। लोकसभा में भाजपा के 114 सदस्य हैं और राज्यसभा में 49 सदस्य हैं। जदयू के लोकसभा में 20 और राज्यसभा में नौ, शिवसेना के 11 और चार और शिअद के चार और तीन सांसद क्रमश: लोकसभा और राज्यसभा में हैं।

संसद में अन्नाद्रमुक के 14 सांसद हैं जिसने आज जसवंत सिंह के समर्थन की घोषणा की। लोकसभा में 18 और राज्यसभा में सात सदस्यों वाली बीजद ने मतदान से अलग रहने का निर्णय किया है।

चुनाव से पहले संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संप्रग सहयोगियों और बाहर से समर्थन देने वाली पार्टियों के लिए आज दोपहर के भोजन का आयोजन किया जिससे एकता की पूरी तस्वीर साफ दिखाई पड़ी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 22:34

comments powered by Disqus