उपराष्ट्रपति चुनाव: सचिन-रेखा ने भी किया मतदान

उपराष्ट्रपति चुनाव: सचिन-रेखा ने भी किया मतदान


नई दिल्ली : देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म अभिनेत्री रेखा ने भी मतदान किया। ये दोनों राज्यसभा के सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन की पहली मंजिल पर मतदान करने पहुंचे क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर और फिल्म अभिऩेत्री रेखा आकषर्ण का केन्द्र रहीं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला मतदान के लिए इन दोनों को लेकर संसद भवन पहुंचे।

इस चुनाव में संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी का मुकाबला राजग के जसवंत सिंह से हैं, जिसमें अंसारी का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है । उपराष्ट्रपति पद के लिए दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हामिद अंसारी को संप्रग के साथ ही सपा बसपा जैसे इसके सहयोगियों तथा वामपंथी पार्टियों का भी समर्थन हासिल है। तेंदुलकर और रेखा को इस साल मई में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी हिस्सा लेते हैं।

मतदान करने के बाद सचिन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह कल संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। लेकिन उन्हें पक्का यकीन नहीं है कि वह पूरे सत्र में हिस्सा ले पाएंगे। संसद का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 18:48

comments powered by Disqus