उम्मीदवारों के चयन में मतदाताओं को मिले तरजीह: राहुल

उम्मीदवारों के चयन में मतदाताओं को मिले तरजीह: राहुल

उम्मीदवारों के चयन में मतदाताओं को मिले तरजीह: राहुल त्रिशूर (केरल) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक पार्टियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार चुनते समय मतदाताओं की राय को जगह देनी चाहिए। यह कहते हुए कि उनका लक्ष्य कांग्रेस को सभी तक सुलभ बनाना है, राहुल ने कहा कि उत्तरप्रदेश जैसे कुछ राज्यों में एक ही आदमी सारे उम्मीदवारों के नाम तय करता है।

केरल में विकेन्द्रीकरण और स्थानीय निकाय के जरिये विकास को समझने यहां आये राहुल गांधी ने एक ग्राम सभा को संबोधित किया। उन्होंने स्थानीय निकाय के अधिकारियों और सदस्यों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने वाले केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान :केआईएलए: में एक कार्यशाला में शिरकत की।

अदत ग्राम पंचायत में एक ग्रामसभा में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आपके पास एक माकपा का उम्मीदवार और एक कांग्रेस का उम्मीदवार होता है पर आप यह तय नहीं कर पाते कि कौन माकपा का उम्मीदवार बने और कौन कांग्रेस का। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के लिये सबसे अहम बात है कि वह सभी की आवाज को सामने लाए। उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव से पहले एक व्यक्ति ही उम्मीदवार तय करता है। राजनीतिक दलों को लोगों को बताना चाहिये कि उनके उम्मीदवार कौन हैं।

राहुल ने कहा कि राजनीतिक दलों की कई प्रक्रिया लोगों से छिपी हुई होती हैं। यदि यह प्रक्रियाएं छिपी होंगी तो लोग कुछ भी बोल सकते हैं। लोगों को शक होगा अगर यह प्रकियाएं पारदर्शी नहीं होंगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन संस्थान में कहा कि विकेन्द्रीकरण को प्रमुख सांगठनिक अवधारणा के तौर पर अपनाना चाहिए ताकि वे जमीनी स्तर पर जनाकांक्षाओं को अभिव्यक्त कर सकें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 00:24

comments powered by Disqus